RPSC RAS Pre Result 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया RAS प्रीलिम्स 2024 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

RPSC RAS Pre Result 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बहुप्रतीक्षित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया गया था। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक संपन्न हुई।
प्रोविजनल आंसर की और आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया
परीक्षा के बाद, RPSC ने 3 फरवरी 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। उम्मीदवारों को 5 फरवरी 2025 तक प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर प्रदान किया गया था। आयोग ने सभी आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जारी किया है।
इस प्रकार है कट ऑफ
पुरुष वर्ग में:
जनरल (UR): 71.59, जनरल (SA): 65.32, एससी: 63.98, एससी (SA): 55.48, एसटी: 46.98, ओबीसी: 71.59, एमबीसी: 71.59, ईडब्ल्यूएस: 71.59
महिला वर्ग में:
जनरल (UR): 69.80, जनरल (SA): 62.19, एससी: 59.51, एसटी: 63.98, ओबीसी: 69.80, एमबीसी: 63.98, ईडब्ल्यूएस: 69.80
परीक्षा में शामिल कुल अभ्यर्थी की संख्या
RAS प्री 2024 परीक्षा के लिए 6 लाख 75 हजार 80 उम्मीदवारों ने आवेदन भरा था, जिसमें से केवल 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थी परीक्षा दिए। राजस्थान के प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 68.09 प्रतिशत और सबसे कम नागौर में 51.02 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए। ओवरऑल 55.65 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
ऐसे करें चेक
यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे और अपना परिणाम देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘RAS Pre Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।
अगले चरण की प्रक्रिया
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं, उन्हें अब मुख्य परीक्षा (RAS Mains) में शामिल होना होगा। आयोग जल्द ही मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS