Logo
RBI Grade B Admit Card 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड बी फेज-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

RBI Grade B Admit Card 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड बी फेज-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 29 अगस्त से 8 सितंबर, 2024 तक उपलब्ध रहेगा। 

इस दिन होगी परीक्षा
आरबीआई ग्रेड बी चरण- I ऑनलाइन परीक्षा सामान्य श्रेणी के लिए 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि डीईपीआर और डीएसआईएम परीक्षा 14 सितंबर 2024 के लिए निर्धारित हैं। आवेदन विंडो 25 जुलाई से 16 अगस्त 2024 तक खुली थी।

ये भी पढ़ें: BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में निकली भर्ती, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

2 घंटे में 200 प्रश्न करने पड़ेगे हाल
चरण 1 परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 200 होंगे। समय अवधि 120 मिनट है। अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को छोड़कर प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होगा। उम्मीदवार, जो निर्धारित अनुसार प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग-अलग न्यूनतम अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें चरण-I में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर परीक्षा के चरण-II के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: SSC GD Constable Exam 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए निकाली बंपर भर्ती; 5 सितंबर से करें आवेदन

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Opportunities@RBI के सेक्शन में जाकर "Current Vacancies" के लिंक पर क्लिक करें।
  • RBI Grade B Phase 1 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर आपका हॉल टिकट नजर आएगा। इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
5379487