RBI Grade B Result 2024: आरबीआई ग्रेड बी चरण-2 के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक 

TNPSC Group 4 Notification 2025
X
TNPSC Group 4 Notification 2025
RBI Grade B Result 2024:  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिसर ग्रेड 'B' (DR) चरण-2 परीक्षा 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अब RBI की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

RBI Grade B Result 2024 : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिसर ग्रेड 'B' (DR) चरण-2 परीक्षा 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार 19 अक्टूबर, 2024 को आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब RBI की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा के परिणाम में सभी योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं, और उन्हें चरण-2 (पेपर-I, पेपर-II, और पेपर-III) में प्राप्त अंकों के आधार पर साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इंटरव्यू की जानकारी ईमेल के माध्यम से मिल सकेगी
साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को, उनके द्वारा रजिस्टर किए गए ईमेल पते पर साक्षात्कार के समय, तिथि और स्थान की जानकारी भेजी जाएगी। यह ईमेल noreply.samadhan@rbi.org.in से भेजी जाएगी, अतः उम्मीदवारों को अपने ईमेल के स्पैम या जंक बॉक्स को भी चेक करना चाहिए, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना मिस न हो जाए। RBI द्वारा साक्षात्कार की डेट जल्द ही उम्मीदवारों को सूचित की जाएगी, और इसे आयोग की वेबसाइट पर भी अपडेट किया जाएगा।

कुल 94 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 94 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 66 खाली पद ग्रेड 'B' (DR)-जनरल में अधिकारी के पद के लिए हैं।,21 खाली पद ग्रेड 'B' (DR)-D-EPR (Economic and Policy Research) में अधिकारी के पद के लिए हैं। और 7 ग्रेड 'B' (DR)-DSIM (Department of Statistics and Information Management) में अधिकारी के पद के लिए हैं।

रिजल्ट के बाद क्या करें?
चरण-2 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार की तैयारी करनी होगी, जो कि चयन प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आवश्यक दस्तावेज चेक करना चाहिए और आत्मविश्वास के साथ अपनी तैयारी को पूरा करना चाहिए।

ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइटopportunities.rbi.org.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर नीचे स्क्रॉल करें और "Phase-II Result" पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही एक pdf screen पर दिखाई देगी, जिसमें सभी चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
  • आप इस PDF को डाउनलोड करके अपने रोल नंबर को चेक कर सकते हैं।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story