Primary Teachers Recruitment: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्राइमरी टीचर्स के कुल 396 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 24 जनवरी 2024 से आवेदन भरा जाएगा। उम्मीदवार 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को  9300-34800 रुपए के पे स्केल के साथ 4200 रूपए का ग्रेड पे दिया जाएगा।

नि:शुल्क भरे जाएंगे आवेदन
प्राइमरी टीचर्स के इन पदों में 179 पद सामान्य वर्ग के भरे जाएंगे। वहीं 94 पद ओबीसी, 84 एससी और 39 पद ईडब्ल्यूएस के भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फीस नहीं जमा करना होगा। इन पदों के लिए ग्रेजुएट +D.El.Ed + सीटीईटी (लेवल-1) की डिग्री होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा  21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है। आयु की गिनती 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। इन पदों आवेदन करने वाले रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट रहेगी।

ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे एग्जाम
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप देने होंगे। यह एग्जाम 150 अंको की होगी जिसे क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग एबिलिटी, अरिथमेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैथ्स, जनरल साइंस, सोशल साइंस, इंग्लिश, हिंदी एवं पंजाबी भाषा जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर पर जाएं।
यहां "Apply Online" लिंक पर क्लिक कर दें।
अब रजिस्ट्रेशन करें या लॉग इन पर क्लिक करें।
अब "Apply for JBT Teacher" लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।