इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड II और तकनीकी पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए  23 दिसंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 तक आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन शुल्क 200 रूपया जमा करने होंगे। वेतन 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह रखी गई हैं। 

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष
कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी  के 79 पद भरे जाएंगे, तो वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार के 147 पद पर आवेदन कर सकते हैं। कुल पद 226 पद भर्ती की जाएगी। 
उन कैंडिडेट्स को लाभ मिलेगा जो साल 2021, 2022 और 2023 में गेट परीक्षा में कट-ऑफ मार्क्स प्राप्त किए हो। या  इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन व कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय में पास की हो।  IB ACIO II/टेक्नोलॉजी पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है। MHA आईबी एसीआईओ II/टेक्नोलॉजी भर्ती परीक्षा 2023-2024 के तहत उम्र में छूट दी गई है। कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए तैयार रहना होगा। इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन पास करने होंगे। 

ऐसे करें आवेदन 
ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in  पर क्लिक करें। 
इसके बाद नोटिफिकेशन में जाकर वैकेंसी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक कर दें।
सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। 
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस जमा करें।
फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें। 
प्रिंटआउट बाहर निकाल लें।