Logo
Navy Recruitment 2024: इंडियन मर्चेंट नेवी ने विभिन्न विभागों के आवेदन मांगे हैं। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Navy Recruitment 2024: इंडियन मर्चेंट नेवी ने विभिन्न विभागों के आवेदन मांगे हैं। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sealanemaritime.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 4,108 खाली पद पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता
इंडियन मर्चेंट नेवी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10 और 12 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इसके अलावा, अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष  जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तय की गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु में छूट रहेगी। 

खाली पद 
इस भर्ती में डेक रेटिंग, इंजन रेटिंग, सी मैन और कुक के पद भरे जाएंगे। सफल उम्मीदवार को 3500 रुपये से 5500 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती 15 जुलाई  2024 में होगी। 

आवेदन शुल्क
इंडियन मर्चेंट नेवी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन 
 उम्मीदवार sealanemaritime.in पर जाएं।
अब इंडियन मर्चेंट नेवी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक कर दें। 
 शैक्षिक योग्यता, आयु  और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
सभी कागजात अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आखरी में सबमिट कर  प्रिंट आउट ले कर रख लें। 

jindal steel jindal logo
5379487