Recruitment in United India Insurance Company: नौकरी का इंतजार करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत 300 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसके आवेदन 16 दिसंबर से 6 जनवरी तक भरें जाएंगे।
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भर्ती की तरफ से असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती में योग्यता रखने वाले सभी अभ्यर्थी भर सकते हैं। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 में होगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपए रखा गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए मात्र 250 रुपए फीस रखी गयी है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आयु सीमा
आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 30 सितंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। सभी वर्गों को सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी। आयु सीमा में सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन सबसे पहले लिखित परीक्षा और बाद में रीजनल लैंग्वेज टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। उसके बाद में मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा और फाइनल में मेरिट लिस्ट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर फार्म भरा जा सकता है। वेबसाइट विजिट करने पर अप्लाई ऑनलाइन का आवेदन फॉर्म मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आवेदन फार्म खुल जाएगा। आप मांगी गई समस्त जानकारी भरकर आवेदन को जमा कर सकते हैं। आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद नीचे दिए गए फाइनल सबमिट पर क्लिक करने पर आवेदन फार्म सबमिट हो जाएगा।
आवेदन शुरू होने के तारीख- 16 दिसम्बर 2023
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 6 जनवरी 2023
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें। http://file:///C:/Users/Sir/Downloads/ASSISTANT_RECRUITMENT_2023.pdf