UP RO-ARO Exam: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023(UP RO-ARO Exam) से जुड़े मामलों की जांच कराने का निर्णय लिया है।
जांच के आदेश जारी
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव(नियुक्ति एवं कार्मिक) ने आदेश जारी कर दिया है। समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023(UP RO-ARO Exam) की शुचिता व पारदर्शिता के उद्देश्य में निर्णय लिया गया है कि परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण किया जाएगा।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 11 फरवरी 2024 को आयोजित 'समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023' से जुड़ी शिकायतों के दृष्टिगत परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता से जांच कराने का निर्णय लिया है।
— Government of UP (@UPGovt) February 24, 2024
इस परीक्षा के संबंध… pic.twitter.com/OZ9FV5iU8M
27 फरवरी तक करना होगा मेल
इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा इसकी शुचिता को प्रभावित करने वाले तथ्यों को संज्ञान में लाना चाहें तो वह अपना नाम तथा पूरा पता तथा साक्ष्यों सहित कार्मिक तथा नियुक्ति विभाग के Email आई.डी. secyappoint@nic.in पर 27 फरवरी 2024 तक उपलब्ध करा सकते हैं।