RPF Constable Answer Key 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। आरपीएफ कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार आंसर की देखने के साथ-साथ अगर किसी प्रश्न/उत्तर पर आपत्ति है तो ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।
उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 24 मार्च 2025 को शाम 6:00 बजे आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की और प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उम्मीदवार इसे 29 मार्च 2025 रात 12:00 बजे तक देख सकेंगे और आपत्ति दर्ज करने का मौका भी मिलेगा।
आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क
अगर किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वह ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है। इसके लिए ₹50 प्रति आपत्ति शुल्क लगेगा। अगर उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है, तो उसका शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
मार्च में हुई परीक्षा
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक किया गया। इस भर्ती के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा कुल 4660 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें से 452 पद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (RPF SI) के हैं और शेष 4208 पद आरपीएफ कांस्टेबल के हैं। आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन 15 अप्रैल 2024 से 14 मई 2024 तक स्वीकार किए गए थे।
चयन प्रक्रिया
RRB RPF Constable के लिए CBT में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। बोर्ड, सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक श्रेणी से कुल खाली पदों के 10 गुना के अनुपात में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा।
ऐसे करें डाउनलोड
आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज में "RPF Constable Answer Key 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के लिए registration number और DOB दर्ज करें।
- स्क्रीन पर आंसर की और question paper दिखाई देगा।
- अंत में आंसर की को डाउनलोड करें और अपनी उत्तर पुस्तिका से मिलान करें।