RPSC 2024: कृषि विभाग में भर्ती का आखिरी मौका, 241 पदों के लिए होगी लिखित परीक्षा; यहां जानें सबकुछ

MP Govt Jobs, Govt Jobs, MP Power Transmission Company
X
सरकारी नौकरी: पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी 1431 पदों पर निकालेगी भर्ती; कैबिनेट से मिली मंजूरी; जानें डिटेल्स 
RPSC 2024: RPSC की ओर से निकाली गई कृषि विभाग में भर्ती का आज मंगलवार, 19 नवंबर को आवेदन करने का अंतिम मौका है।

RPSC 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई कृषि विभाग में भर्ती के आवेदन करने का आज मंगलवार, 19 अक्टूबर 2024 को आखिरी मौका है। कुल 241 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर से किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी किसी भी असुरक्षा से बचने के लिए तुरंत आवेदन करें।

बता दें, आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार कृषि विभाग के लिए राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम, लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 178 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र के लिए राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, 2014 तथा राजस्थान कृषि सेवा नियम और 1960 के अन्तर्गत यह भर्ती निकाली गई थी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बीएससी एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर से पास होना जरूरी है।
  • वहीं स्टैटिकल ऑफिसर के लिए मैथमेटिक्स और स्टैटिक्स से न्यूनतम सेकेंड डिवीजन से एमएससी पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता एमएसससी एग्रीकल्चर किया हो साथ ही उसमें स्टैटिक्स स्पेशल सब्जेक्ट हो या एमएससी स्टैटिक्स हो।
  • इसके अलावा उम्मीदवारों को देवनागरी में हिंदी लिखने, पढ़ने और राजस्थानी संस्कृति का भी ज्ञान होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: पूर्वी रेलवे ने खेल कोटे के तहत 60 पदों पर निकाली भर्ती, जानें आयु सीमा और योग्यता

वैकेंसी डिटेल्स

  • सहायक कृषि अधिकारी (SA): 10 पद
  • सहायक कृषि अधिकारी (NSA): 115 पद
  • स्टैटिकल ऑफिसर: 18 पद
  • एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर: 98 पद

आवेदन फीस
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कैटेगरी के हिसाब से फीस देना होगा। जिसमें सामान्य, ओबीसी क्रीमीलेयर और सबसे पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर को 600 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवार को 400 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ें: एफएमजीई परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, ऐसे करें Apply

आयु सीमा: 18 से 40 साल
सिलेक्शन प्रोसेस: लिखित परीक्षा के आधार पर।
सैलरी: पद के अनुसार

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले, RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर "ऑनलाइन आवेदन" लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण भरें और सभी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story