RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने डिप्टी जेलर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारित वेबसाइट-  rpsc.rajasthan.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 6 अगस्त 2024, तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 73 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें से 70 खाली पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 3 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित है। 

शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा, राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है। 

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदावरों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच तय की गई है। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उपरी आयु सीमा में छूट रहेगी। 

आवेदन शुल्क
General, BC, OBC उम्मीदावरों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा, जबकि SC, ST, बीसी नॉन-क्रीमी लेयर और ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in . पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध'Deputy Jailer 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आगे बढ़ने के लिए लॉगिन करें।
  • अब आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट कर दें। 
  • आखरी में एक प्रति डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।