Logo
उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 14 अलग-अलग पदनामों पर कुल 241 पदों की घोषणा की है। यह भर्ती प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 19 नवंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए समय पर आवेदन कर सकते हैं। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि यह भर्ती राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 और राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती और सेवा शर्तें) नियम, 2014 के तहत की जाएगी।

पदों की संख्या 
सहायक कृषि अधिकारी (NSA): 115 पद
सहायक कृषि अधिकारी (SA): 10 पद
स्टैटिकल ऑफिसर: 18 पद
एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर: 98 पद

शैक्षिक योग्यता

  1. सहायक कृषि अधिकारी (NSA/SA) के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर की डिग्री होनी चाहिए।
  2. स्टैटिकल ऑफिसर के लिए गणित और सांख्यिकी विषयों में एमएससी (कम से कम सेकेंड डिवीजन) होना अनिवार्य है।
  3. एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पद के लिए एमएससी एग्रीकल्चर (सांख्यिकी विशेष विषय के साथ) या एमएससी स्टैटिस्टिक्स की डिग्री होनी चाहिए।
  4. सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने और पढ़ने की क्षमता होनी चाहिए, साथ ही राजस्थानी संस्कृति का भी ज्ञान होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी क्रीमीलेयर और सबसे पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर: 600 रूपए
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और दिव्यांग उम्मीदवार: 400रूपए

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखनी होगी।

वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार लेवल-11 से लेकर लेवल-14 तक की सैलरी दी जाएगी, जो सरकारी नियमों के अनुसार होती है।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले, RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर "ऑनलाइन आवेदन" लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण भरें और सभी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।
5379487