Logo
RPSC RAS Recruitment 2024: राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं (RAS) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के कुल 733 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरूहो गए हैं। आवेदन की लास्ट डेट 18 अक्टूबर है।

RPSC RAS Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न अधीनस्थ सेवाओं और राज्य सेवाओं के लिए आरपीएससी आरएएस 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवर 19 सितंबर से शुरू कर दी हैं। कुल 733 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर है। वे उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हों, वे RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

733 पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के कुल पदों में राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के कुल 387 पद हैं। हालांकि RAS एग्जाम-2023 की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल जारी है, जो 972 पदों के लिए है। इसके मेंस एग्जाम का रिजल्ट आना बाकी है।

ये भी पढ़ें: RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे एनटीपीसी के 11558 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से आवेदन शुरू

2 फरवरी को होगी प्रीलिम्स परीक्षा
आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय पर एक पेपर होगा, जो ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। ये परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।

क्या होनी चाहिए योग्यता?(RPSC RAS 2024 Eligibility Criteria)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की उम्र एक जनवरी 2025 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र सीमा में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।

RPSC RAS 2024 Application fee: यह रहेगा परीक्षा शुल्क
आरपीएससी आरएएस 2024 के लिए सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन फीस 600 रुपए है। वहीं राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपए तय की गई है।

ये भी पढ़ें: UP Constable Cut-off: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की संभावित cut-off; जानें कब आएगा रिजल्ट

RPSC RAS 2024 Selection Process: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। 

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • इंटरव्यू

ऐसे करें अप्लाई

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
  • अब लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • अब डिटेल दर्ज कर आवेदन फाॅर्म भरें।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें।
5379487