RPSC School Lecturer Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 5 नवंबर 2024 से स्कूल लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी अब RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 4 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं।
पदों का विवरण और योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2202 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें विभिन्न विषयों के स्कूल लेक्चरर पद शामिल हैं। निम्नलिखित कुछ प्रमुख विषयों और उनके पदों का विवरण है:
- हिंदी: 350 पद
- अंग्रेजी: 325 पद
- संस्कृत: 64 पद
- पंजाबी: 11 पद
- उर्दू: 25 पद
- इतिहास: 90 पद
- राजनीति विज्ञान: 225 पद
- भूगोल: 210 पद
आवेदन के लिए योग्यता
प्रत्येक विषय के लिए योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। अधिकांश पदों के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा या पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री की आवश्यकता होगी। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी RPSC द्वारा जारी किए गए भर्ती विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए जमा करना होगा। वहीं, SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपए भरना होगा।
ये भी पढ़ें- CG Police Admit Card 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल PMT एडमिट कार्ड जारी; ये रहा Direct Link
आवेदन प्रक्रिया
- RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए "RPSC Online" टैब पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का जमा कर फिर आवेदन को सबमिट कर दें।