RPSC Senior Teacher: आरपीएससी ने वरिष्ठ शिक्षक भर्ती के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

RPSC Senior Teacher Admit Card 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ शिक्षक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आरपीएससी Senior Teacher Admit Card 2024 ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। बता दें, RPSC वरिष्ठ शिक्षक एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा के दिन के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। उम्मीदवारों को उनके प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस दिन होगी एग्जाम
Senior Teacher के लिए लिखित परीक्षा 28, 29, 30 और 31 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होगी। सामाजिक विज्ञान, हिंदी के पेपर 28 दिसंबर को होंगे, सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान और विज्ञान 29 दिसंबर को आयोजित होंगे, गणित और संस्कृत 30 दिसंबर को होंगे और अंग्रेजी 31 दिसंबर 2024 को होगी।
यह भी पढ़ें- जूनियर इंजीनियर भर्ती की प्रोविजनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा।
- अब मेन पेज पर 'Admit Card' लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना Application Number और date of birth दर्ज करें।
- मांगी गई जानकारी चेक करने के बाद 'submit' बटन पर क्लिक करें
- अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
- एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर रख रख लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS