RPSC Teacher Recruitment 2024: राजस्थान में सीनियर अध्यपकों के पदों पर बंपर भर्ती, 6 मार्च तक करें अप्लाई

RPSC Teacher Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।  योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीनियर टीचर पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।;

Update: 2024-02-02 06:49 GMT
DSSSB Teacher recruitment 2024
DSSSB नर्सरी टीचर के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
  • whatsapp icon

RPSC Teacher Recruitment 2024: राजस्थान में सरकारी नौकरी (Rajasthan Govt Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने संस्कृत शिक्षा विभाग में 6 विषयों के सीनियर टीचर के कुल 347 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 फरवरी, 2024 से लेकर 6 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

कितने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से संस्कृत शिक्षा विभाग के तहत वरिष्ठ अध्यापक के कुल 347 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, संस्कृत विषय के 79 पद, इंग्लिश के 49 पद, मैथ्स के 68 पद, हिन्दी के 39 पद, सोशल साइंस के 65 पद और साइंस के 47 पद शामिल हैं।

रिक्त पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या
सीनियर टीचर संस्कृत 79
सीनियर टीचर गणित 68
सीनियर टीचर सामाजिक विज्ञान 65
सीनियर टीचर अंग्रेजी 49
सीनियर टीचर विज्ञान 47
सीनियर टीचर हिंदी 39
पदों की संख्या 347

आयु सीमा
सीनियर टीचर के पदों कर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी रखा गया है।

कितना देना होगा शुल्क
राजस्थान सीनियर टीचर पदों पर भर्ती के लिए सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। 

ऐसें करें आवेदन

  • भर्ती में आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
  • OTR करने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी जानकारी की डिटेल और डॉक्युमेंट अपलोड करना होगा।
  • लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पर क्लिक कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • OTR में रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

Similar News