RRB ALP Result 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही आरआरबी एएलपी रिजल्ट 2024 (RRB ALP Result 2024) का रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है। बोर्ड अपनी आधिकारिक साइट पर असिस्टेंट लोको पायलट का रिजल्ट जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा के पहले चरण सीबीटी 1 (RRB ALP CBT 1) में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट उसी आरआरबी की वेबसाइट पर देख सकते हैं, जहां उन्होंने आवेदन किया था।
RRB ALP Result 2024: कब हुई थी सीबीटी 1 परीक्षा?
आरआरबी एएलपी की सीबीटी 1 परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) 5 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी और आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2024 थी।
RRB ALP Result 2024: कितने चरण में होगी भर्ती प्रक्रिया?
असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती प्रक्रिया में कुल पांच चरण होंगे, जो इस प्रकार होंगे:
- सीबीटी 1 (CBT 1)
- सीबीटी 2 (CBT 2)
- कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
- मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
निगेटिव मार्किंग
सीबीटी 1 और सीबीटी 2 में 1/3 अंक की कटौती (Negative Marking) होगी, लेकिन CBAT में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 18799 सहायक लोको पायलट (ALP) पद भरे जाएंगे। शुरुआत में आरआरबी ने 5696 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसे बाद में 18,799 पदों तक बढ़ा दिया गया। यह बदलाव जोनल रेलवे की अतिरिक्त मांग के आधार पर किया गया।
रिजल्ट कैसे देखें?
अपने जिस वेबसाइट से आवेदन किया था, उसी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
RRB ALP Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगिन करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंट अपने पास रख लें।
CBT 1 के बाद क्या?
सीबीटी 1 में चयनित उम्मीदवारों को सीबीटी 2 (RRB ALP CBT 2) के लिए बुलाया जाएगा। इसीलिए, रिजल्ट जारी होने के बाद अगले चरणों के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखें।