RRB ALP Exam City Slip: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) परीक्षा 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। यह स्लिप उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। हालांकि फिलहाल सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी जारी हुई है जिनका एग्जाम 25 नवंबर को है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि 26 नवंबर की परीक्षा की एग्जाम सिटी 16 नवंबर को, 27 नवंबर की परीक्षा की एग्जाम सिटी 17 नवंबर को, 28 नवंबर की परीक्षा की एग्जाम सिटी 18 नवंबर को और 29 नवंबर की परीक्षा की एग्जाम सिटी 19 नवंबर को जारी होगी। बता दें कि सिटी स्लिप में उम्मीदवार के परीक्षा केंद्र का नाम और स्थान स्पष्ट रूप से उल्लेखित होता है। हालांकि, यह सिर्फ एक सूचना है और प्रवेश पत्र अलग से जारी किया जाएगा।
और भी पढ़ें:- UP Police Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती नतीजों का काउंटडाउन शुरू!; जानें ताजा अपडेट
परीक्षा का पैटर्न
पहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं। इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
भर्ती प्रक्रिया के चरण
- स्टेज 1 परीक्षा: 75 अंकों की सीबीटी परीक्षा।
- स्टेज 2 परीक्षा: इसे पास करने वाले उम्मीदवार अगले चरण में शामिल होंगे।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट।
कैसे करें सिटी स्लिप डाउनलोड?
- आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "ALP Exam City Slip 2024" लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद स्लिप डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।