RRB JE Notification 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। आरआरबी जेई भर्ती 2024( (RRB Junior Engineer Vacancy 2024) अधिसूचना विभिन्न विभागों में कुल 7911 रिक्तियों के लिए जारी की गई थी। इसने जूनियर इंजीनियर (सुरक्षा और गैर-सुरक्षा), जूनियर इंजीनियर (आईटी), डिपो सामग्री अधीक्षक (डीएमएस), और रासायनिक और धातुकर्म पर्यवेक्षक (सीएमए) के लिए अधिसूचना जारी की है।

कितने पदों पर होगी भर्ती
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार रेलवे में जूनियर इंजीनियर के कुल 7911 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की तारीख तय समय पर जारी कर दी जाएगी।

कौन कर सकेगा आवेदन
जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बीई/बीटेक या 3 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण करना होगा। इसके अलावा न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 33 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन सीबीटी I, सीबीटी II, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। आरआरबी जेई सीबीटी I में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी। 

योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आरआरबी जूनियर इंजीनियर आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आपके रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • सभी विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित सभी दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।