Logo
RRB JE Recruitment 2024: आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का लिंक खोल दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 29 अगस्त 2024 तक आवदेन कर सकेंगे।

RRB JE Recruitment 2024: रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का लिंक खोल दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी RRB JE भर्ती के लिए आज यानी 30 जुलाई से 29 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।

7951 पदों पर होगी भर्ती RRB Junior Engineer Vacancy 2024
बोर्ड द्वारा रोजगार समाचार में प्रकाशित विकेंद्रीकृत रोजगार सूचना (CEN) सं.03/2024 के अनुसार जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुप्रींटेंडेंट, केमिकल एण्ड मेटलर्जीकल असिस्टेंट, केमिकल सुपरवाइजर (रिसर्च) और मेलर्जीकल सुपरवाइजर (रिसर्च) के कुल 7951 पदों पर भर्ती की जानी है।

कौन कर सकेगा आवेदन
जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बीई/बीटेक या 3 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण करना होगा। इसके अलावा न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 33 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

2019 के बाद निकली भर्ती
इससे पहले आरआरबी ने जेई की बंपर भर्ती 2019 में निकाली थी। तब जेई के 14,059 पदों पर भर्ती निकली थी जबकि इस बार 7,951 वैकेंसी निकाली हैं। इस बार Covid-19 महामारी के चलते उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन-तीन साल की छूट दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी।

चयन प्रक्रिया
आरआरबी जेई के चयन प्रक्रिया में फर्स्ट स्टेज सीबीटी, सेकेंड स्टेज सीबीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल शामिल है। सीबीटी 1 परीक्षा की अवधि 90 मिनट और सीबीटी 2 परीक्षा की अवधि 120 मिनट है। सीबीटी 1 में 100 प्रश्न होंगे और सीबीटी 2 में 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी में गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। 

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए 500 रुपये रखा गया है, जिसमें से 400 रुपये आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर लौटा दिया जाएगा। वहीं, SC/ST, महिला और शारीरिक रूप से अशक्त के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। इन आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर शुल्क की पूरी राशि वापस कर दी जाएगी।

RRB Junior Engineer भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर RRB Junior Engineer आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आपके रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • सभी विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित सभी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।
5379487