RRB JE Answer Key 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने अपनी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-1) के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दिया है। यह आंसर की 16, 17 और 18 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई परीक्षा के आधार पर होगी। बता दें, उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
कुल इन पदों पर होगी भर्ती
रेलवे द्वारा इस भर्ती के माध्यम से कुल 7951 पदों को भरा जाएगा। इसमें से 7934 पद कनिष्ठ अभियंता, डिपो सामग्री अधीक्षक और रसायन एवं धातुकर्म सहायक (विभिन्न पद) के लिए हैं, जबकि 17 पद केवल RRB गोरखपुर के लिए रासायनिक पर्यवेक्षक और अनुसंधान एवं धातुकर्म पर्यवेक्षक के लिए आरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें- फार्मासिस्ट समेत विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें योग्यता
तीन चरण में होगी परीक्षा
- पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-1)
- दूसरा चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-2)
- तीसरा चरण: दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और चिकित्सा परीक्षा (एमई)
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले, अपनी संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर "RRB JE Answer Key 2024" लिंक पर क्लिक करें।
- अब, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण भरें।
- आंसर की स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे आप चेक कर सकते हैं।
- आंसर की का एक प्रिंटआउट निकालें ताकि भविष्य में उपयोग किया जा सके।