RRB NTPC Exam Date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही RRB NTPC परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी करने वाला है। अगर आप भी RRB NTPC भर्ती 2025 में शामिल हो रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, RRB NTPC CBT 1 परीक्षा 2025 अप्रैल में आयोजित हो सकती है। परीक्षा की तारीखें और शेड्यूल RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जल्द ही जारी किए जाएंगे।
कुल खाली पदों की संख्या
NTPC भर्ती 2025 के तहत 11,558 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार RRB की क्षेत्रीय वेबसाइटों के माध्यम से परीक्षा तिथियां डाउनलोड कर सकते हैं।
RRB NTPC परीक्षा 2025 कब होगी?
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अंडरग्रेजुएट (UG) और ग्रेजुएट (PG) लेवल के पदों के लिए परीक्षा तिथि एक साथ घोषित की जाएगी। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि RRB NTPC CBT 1 परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
- उस RRB क्षेत्रीय वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें, जहां आपने आवेदन किया है।
- "RRB NTPC परीक्षा तिथि 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी अंडरग्रेजुएट (UG) या ग्रेजुएट (PG) परीक्षा श्रेणी के अनुसार शेड्यूल देखें।
- परीक्षा तिथियों की PDF डाउनलोड करें और इसे सुरक्षित रखें।