RRB NTPC Notification 2024: सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। 12वीं से ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (RRB NTPC Notification) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है।

इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत क्लर्क, टाइपिस्ट, अकाउंटेंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के हजारो पदों की रिक्तियों पर भर्ती (RRB NTPC Vacancy) की जाएगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।

कब आएगा RRB NTPC का नोटिफिकेशन
आरआरबी कैलेंडर 2024 के अनुसार जुलाई 2024 में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर किया जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को जुलाई से सितंबर 2024 तक का समय दिया जाएगा। वहीं परीक्षाएं अक्टूबर 2024 में आयोजित होने की संभावना है।

एनटीपीसी में आवेदन करने के लिए क्वालिफिकेशन (Qualification Eligibility)
आरआरबी एनटीपीसी के पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की जाती है। यहां जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल सह टिकट क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। वहीं यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ क्लर्कस सह टाइपिस्ट समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।

आयु लिमिट (Age Limit)
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

आवेदन करने के लिए अनिवार्य दस्तावेज

  • आधार कार्ड/ पैन कार्ड
  • 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

RRB NTPC Selection Process: सेलेक्शन प्रोसेस

  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT-1)
  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT-2)
  • कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन

RRB NTPC सैलरी
आरआरबी एनटीपीजी के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार अलग अलग वेतन दिया जाएगा। यहां जूनियर जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट को प्रतिमाह 19,9000 रुपये, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क को 21,700, ट्रैफिक असिस्टेंट को 25,500, , कॉमर्शियल सह टिकट क्लर्क, सीनियर टाइम कीपर को हर महीने 29,200 रुपये दिया जाता है। यह सभी जानकारी बीते वर्ष पर आधारित है।