RRB NTPC Notification 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (RRB NTPC) के विभिन्न पदों पर भर्ती अधिसूचित की है। कुल बार कुल 11558 वैकेंसी निकली हैं। भर्ती बोर्ड के विज्ञापन संख्या CEN 05/2024 के तहत स्नातक के कुल 8,113 और विज्ञापन संख्या CEN 06/2024 के तहत पूर्वस्नातक के कुल 3,445, यानी कुल मिलाकर 11,558 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 सिंतबर, 2024 से शुरू होगी। आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। आरआरबी की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि
रोजगार समाचर के अंक संख्या 23 में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार, स्नातक स्तर की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 सितंबर, 2024 को शुर होगी और 13 अक्तूबर, 2024 रात्रि 23.59 बजे समाप्त हो जाएगी। वहीं, अंडर ग्रेजुएट स्तर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 सितंबर, 2024 को शुरू होगी। उम्मीदवार इसके लिए 20 अक्तूबर, 2024 रात्रि 23.59 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
RRB NTPC आवेदन शुल्क
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस फीस में से CBT में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क काटकर 400 रुपये की धनराशि वापस कर दी जाएगी। वहीं एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या ईबीसी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जोकि सीबीटी में उपस्थित होने पर (250 रुपये) लौटा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: OPSC PGT Admit Card 2024: ओपीएससी पीजीटी लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आरआरबी एनटीपीसी 2024 के लिए आवेदन पत्र rrbapply.gov.in. पर ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। विस्तृत अधिसूचना बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, इन गैर-तकनीकी पदों के लिए एक ऑफलाइन अधिसूचना रोजगार समाचार में जारी की गई है।