RRB RPF SI City Slip 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने विज्ञापन संख्या CEN RPF 01/2024 के तहत आयोजित होने वाली RPF SI भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में भाग लेंगे वे आधिकारिक वेबसाइट, rrbcdg.gov.in. पर जाकर परीक्षा सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं। 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, “SC/ST उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और तिथि देखने और यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने का लिंक संबंधित सीईएन के लिए परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले सभी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइटों पर लाइव कर दिया जाएगा। ई-कॉल लेटर डाउनलोड करना परीक्षा शहर और तिथि सूचना लिंक में उल्लिखित परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले शुरू होगा।”

इस दिन से शुरू होगी एग्जाम 

RPF SI कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 से 13 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले ई-एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। यह भर्ती अभियान रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में कुल 452 सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) और 4,208 कांस्टेबल (कार्यकारी) के खाली पदों को भरेगा।

ये भी पढ़ें- RRB ALP Admit card 2024: रेलवे ने जारी किया जेई, लोको पायलट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, rrbcdg.gov.in. पर जाएं। 
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक कर दें।  
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें। 
  • परीक्षा शहर की पर्ची उम्मीदवार की स्क्रीन पर दिखाई देगी। 
  • अब उसे डाउनलोड कर लें।