RRB Technician Exam 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तकनीशियन परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी, तकनीशियन ग्रेड I और III के पदों के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची (City Slip) जारी करने वाला है। यह शहर सूचना पर्ची उन उम्मीदवारों के लिए होगी जिन्होंने संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी के माध्यम से आवेदन किया है।

शहर सूचना पर्ची जारी करने की डेट
आरआरबी तकनीशियन परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा की तारीखें 19, 20, 23, 24, 26, 28 और 29 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई हैं। परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को अपनी शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करनी होगी, जो कि संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। यह लिंक परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले लाइव कर दिया जाएगा।

प्रवेश पत्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे
सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) के लिए एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यात्रा प्राधिकरण भी इस दौरान डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके अलावा, सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अपने आरआरबी तकनीशियन प्रवेश पत्र 2024 को लेकर जाना अनिवार्य होगा। यह प्रवेश पत्र परीक्षा से पहले आरआरबी की वेबसाइट पर डाउनलोड किया जा सकेगा।

विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होंगे प्रश्न
RRB तकनीशियन परीक्षा में प्रश्न अंग्रेजी, हिंदी और 13 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में होंगे, ताकि हर उम्मीदवार को अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा देने का अवसर मिले।

खाली पदों की संख्या 
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 9144 तकनीशियन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसमें 1092 पद तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए और 8052 पद तकनीशियन ग्रेड III के लिए हैं। आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 को शुरू हुई थी और 8 अप्रैल 2024 को समाप्त हुई थी।

दस्तावेज सत्यापन
उम्मीदवारों को सीबीटी के अंकों और उनकी योग्यता के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों की संख्या के बराबर होगी।

ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड़

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर दिए गए ‘rrb technician exam city 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण भरना होगा।
  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें और आपकी शहर सूचना पर्ची स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक हार्ड कॉपी सुरक्षित कर लें।