RRB Technician Recruitment 2024: भारतीय रेलवे ने टेक्निशियन पदों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 9000 से ज्यादा पदों पर भर्तियों निकाली है, जिसकी लास्ट डेट 8 अप्रैल 2024 तक निर्धारित थी। अब अभ्यर्थी के पास आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने का मौका है। करेक्शन विंडो 18 अप्रैल को बंद हो जाएगी।
चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन और करेक्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे जल्द एग्जाम डेट जारी कर देगा। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा सीबीटी-I और सीबीटी-II को पास करना होगा। इसके बाद पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
और भी पढ़ें: रेलवे में बंपर भर्ती! 4600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए 15 अप्रैल से करें आवेदन
रेलवे में टेक्नीशियन की सैलरी
रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल के पद पर शुरुआती सैलरी 29200 रुपये और टेक्नीशियन ग्रेड III की शुरुआती सैलरी 19900 रुपये है। इसके अलावा कई बोनस और लाभ प्राप्त होंगे। जैसे- हाउस रेंट अलाउंस, महंगाई भत्ता आदि शामिल है।
आयु सीमा
टेक्नीशियन ग्रेड-I पद के लिए 18 से 36 आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। टेक्नीशियन ग्रेड-III के लिए 18 से 33 आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर मांगे गए थी। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
और भी पढ़ें: सिविल जज के 222 पदों पर करें आवेदन; 8 मई लास्ट डेट
परीक्षा शुल्क होगा रिफन्ड
टेक्निशियन भर्ती के लिए आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क 500 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। जबकि SC, ST, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, अल्पसंख्यकों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है।
अगर अभ्यर्थी पहले चरण में आयोजित होने वाले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सम्मिलित होते हैं, तो उन्हें 400 रुपये शुल्क की वापसी की जाएगी, वहीं आरक्षित वर्गों की पूरी फीस यानी 250 रुपये की वापसी RRB द्वारा की जाएगी।