RSMSSB CHO Result 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट-  rsmssb.rajasthan.gov.in. के जरिए अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। कुल 3531 सीएचओ खाली पद पर भर्ती की जाएगी। लिखित परीक्षा 3 मार्च 2024 को आयोजित हुई थी।

आवश्यक दस्तावेज चेक कराना होगा
बता दें, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन  कराना होगा। पात्रता के सत्यापन के लिए उन्हें मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जिनमें शैक्षिक योग्यता, आयु, वैवाहिक स्थिति,  उत्कृष्ट खेल कौशल, विकलांगता, मूल निवास, विधवापन, परित्याग, पूर्व सैनिक का दर्जा, विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र, चरित्र और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज शामिल हों। 

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

  • ऑफिशियल वेबसाइट-  rsmssb.rajasthan.gov.in. पर अभ्यर्थी को जाना होगा।
  • होमपेज पर CHO Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड कर रख लें।
  • आखरी में अभ्यर्थी रिजल्ट का एक प्रिंटआउट ले कर रख सकते हैं।