RSMSSB: स्टेनोग्राफर-पर्सनल असिस्टेंट भर्ती फेज-2 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RSMSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-II भर्ती परीक्षा के फेज-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस दिन होगी एग्जाम
यह परीक्षा 19 और 20 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो दिनों में अलग-अलग शिफ्टों में होगी। प्रत्येक शिफ्ट की अवधि 1.5 घंटे होगी। उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग समय दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ भी ले जाना अनिवार्य होगा।
भर्ती प्रक्रिया और चयन मानदंड
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 474 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं:
- लिखित परीक्षा
- स्टेनोग्राफी टेस्ट
जो उम्मीदवार दोनों चरणों में सफल होंगे, उन्हें अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए चुना जाएगा।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले rsmssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर "एडमिट कार्ड" सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब "स्टेनोग्राफर / पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-II एडमिट कार्ड 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना SSOID/यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
- इसे डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS