RUHS Medical Officer Recruitment 2024: जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने 1200 से भी अधिक पदों पर मेडिकल ऑफिसर्स की भर्तियां निकली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट old.ruhsraj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम डेट 4 अक्टूबर 2024 है। कुल 1220 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। करेक्शन विंडो 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक ओपन रहेगी।
योग्यता
मेडिकल ऑफिसर्स के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी आनिवार्य है। वहीं, आयु सीमा 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 22 साल और अधिकतम 45 साल तय की गई है।
परीक्षा शुल्क
बता दें, उम्मीदवारों को 5 हजार रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, राजस्थान के एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2500 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा।
जानें सेलेक्शन प्रोसेस
इस पद के लिए उम्मीदवारों लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और यह एग्जाम कुल दो घंटे की होगी। इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।
ये भी पढ़ें- UKSSSC Recruitment 2024: स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन