Safai Karmchari Bharti: राजस्थान सरकार ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से  23,820 खाली पद भरें जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसकी लास्ट डेट 6 नवंबर तय की गई है। ऑनलाइन आवदेन में करेक्शन 11 नवंबर से 25 नवंबर के बीच होंगे। 

योग्यता 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। इस भर्ती में उम्मीदवार का 8वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। बता दें, इस भर्ती के लिए 18 से 40 साल की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से होगी। 

अनुभव होना आवश्यक
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई का एक साल का काम का अनुभव होना जरूरी है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई का काम करने वाली कंपनी व ठेकेदारों से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंGovt Jobs 2024: संस्कृति मंत्रालय में सीधी भर्ती; क्लर्क, ऑपरेटर समेत इतने पदों पर वैकेंसी

आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, ST, SC और दिव्यांगजनों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट-sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करें।
  • Log in करने के बाद Recruitment Portal पर क्लिक करें।
  • Safai Karmchari Bharti 2024 (LSG) के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरकर आवेदन करें। 
  • अब अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म पूरा भरें और इसे सबमिट कर दें। 
  • अंत में एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।