Sarkari Naukri Gujarat Police Bharti: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने कॉन्स्टेबल(Constable) और सब इंस्पेक्टर(SI) के 12, 472 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2024 तय की गई है।

वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नाम पद संख्या
पुलिस सब इंस्पेक्टर(पुरुष) 316
पुलिस सब इंस्पेक्टर(महिला) 156
पुलिस कॉन्स्टेबल (पुरुष) 4,422
पुलिस कॉन्स्टेबल (महिला) 2,178 
पुलिस कॉन्स्टेबल (पुरुष) 2,212
पुलिस कॉन्स्टेबल (महिला) 1,090
पुलिस कॉन्स्टेबल (एसआरपीएफ, पुरुष) 1000
जेल सिपाही (पुरुष) 1013
जेल सिपाही (महिला) 85
कुल पदों की संख्या 12, 472

और भी पढ़ें: रेलवे में बंपर भर्ती! 4600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए 15 अप्रैल से करें आवेदन

आयु सीमा 

  • कॉन्स्टेबल: न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • सब इंस्पेक्टर: न्यूनतम आयु 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 33 वर्ष

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
इस भर्ती कॉन्स्टेबल के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास की मार्कशीट होना जरूरी है। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर पद के लिए ग्रेजुएशन पास की डिग्री जरूरी है। 

और भी पढ़ें: मजदूर के बेटे ने रचा इतिहास: बुलंदशहर के पवन कुमार ने UPSC-2023 में हासिल की 239वीं रैंक

चयन प्रक्रिया
चयन के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण और साक्षात्कार होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। 
  • नए पेज में अब रजिस्टर कर लॉगिन करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें।
  • अब आवेदन शुल्क भुगतान कर फार्म जमा करें दें। 
  • आखरी में एक प्रिंट आउट ले कर रख लें।