SBI CBO Final Result 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार जून 2024 में आयोजित हुआ था।

जानें कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक में सर्किल आधारित अधिकारियों के कुल 5280 खाली पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा, दस्तावेजों की जांच और अंतिम शारीरिक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

माइनस मार्किंग नहीं
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में 120 अंकों की वस्तुनिष्ठ एग्जाम और 50 अंकों की वर्णनात्मक परीक्षा शामिल थी। वस्तुनिष्ठ परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे और वर्णनात्मक परीक्षा के लिए 30 मिनट का समय मिला था। वस्तुनिष्ठ परीक्षा में कोई माइनस मार्किंग नहीं था।

ऐसे करें डाउनलोड 

  • उम्मीदवार को SBI के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाना होगा।
  • इसके बाद SBI CBO Final Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। 
  • रिजल्ट चेक कर डाउनलोड करें।
  • आखरी में भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।