SBI Clerk Mains Admit Card 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट के पद के लिए मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in. के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 8773 पदों को भरना है। यह परीक्षा 09 जून को आयोजित होगी। 

लॉगिन क्रेडेंशियल करना होगा दर्ज 
बता दें, SBI ने लद्दाख क्षेत्र और उन उम्मीदवारों के लिए क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2024 जारी किया है जिनकी परीक्षा 25 फरवरी और 04 मार्च 2024 को आयोजित नहीं की गई थी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। 

जारी दिशानिर्देशों का करना होगा पालन 

  • उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचे। 
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लाना होगा।
  • परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान न ले जाएं।
  • किताबें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, प्रतियां, आभूषण, बेल्ट आदि की अनुमति नहीं होगी

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले उम्मीदवार को SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाना होगा।  
  • इसके बाद 'मुख्य परीक्षा कॉल लेटर  पर जाकर क्लिक करें। 
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और रोल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा बॉक्स भर कर 'लॉगिन' बटन पर क्लिक कर दें।
  • SBI Clerk Mains Admit Card 2023-24 आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा। 
  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रख लें।