Logo
SBI Clerk Mains Results 2024: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SBI Clerk Mains Results 2024: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत नहीं है क्योंकि SBI Clerk Mains Result 2024 पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, जिसमें अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची शामिल है।

इन्हें देने होगी परीक्षा
बता दें, जो उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क 2024 मुख्य परीक्षा पास करते हैं और उन्होंने कक्षा 10वीं या 12वीं में स्थानीय भाषा का अध्ययन नहीं किया है, उन्हें एसबीआई क्लर्क की भाषा परीक्षा देनी होगी।

चयन प्रक्रिया
Sbi Clerk 2024 चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा पास करना होगा, जो अंग्रेजी भाषा में उनकी दक्षता, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता का आकलन करती है। जो लोग इस चरण को पास कर लेंगे वे मुख्य परीक्षा के लिए आगे बढ़ेंगे, उसके बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) होती है। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के सफल समापन के बाद, Sbi Clerk 2024 अंतिम मेरिट सूची की घोषणा की गई है।

ऐसे करें डाउनलोड

  • अभ्यर्थी को Sbi की वेबसाइट- sbi.co.in पर जाना होगा। 
  • 'जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती (ग्राहक सहायता और बिक्री) विज्ञापन संख्या: CRPD/CR/2023-24/27'के तहत दिए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब PDF डाउनलोड करें।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर खोज सकते हैं। 
5379487