SBI Prelims Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट कब होगा जारी, पढ़ें ताजा अपडेट

SBI Clerk Prelims Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करने वाला है। यह रिजल्ट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पूरे देशभर में एसबीआई की विभिन्न शाखाओं में कुल 8,773 पदों पर भर्ती की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट 31 मार्च 2025 तक जारी होने की संभावना है। इसके साथ ही बैंक राज्यवार और श्रेणीवार कट-ऑफ अंक भी जारी करेगा।
ऐसे करें चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें और फिर ‘Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales) Result’ लिंक पर जाएं।
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- अब रिजल्ट डाउनलोड करें
- अंत में उसका प्रिंटआउट ले लें।
कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट
एसबीआई द्वारा कट-ऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे, जो यह तय करेंगे कि कौन से उम्मीदवार अगले चरण के लिए योग्य होंगे। इसके अलावा, मेरिट लिस्ट भी प्रकाशित की जाएगी, जिसमें उन अभ्यर्थियों के नाम होंगे जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
एग्जाम डेट
एसबीआई ने क्लर्क/जूनियर एसोसिएट भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की थी। ये परीक्षाएं पूरे देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थीं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS