SBI SCO Recruitment 2024: एसबीआई में निकली स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर सहित विभिन्न पदों की भर्ती, जानें आयुसीमा और योग्यता

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 17 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।;

Update: 2024-11-29 11:48 GMT
Income Tax Recruitment 2025
Income Tax Recruitment 2025
  • whatsapp icon

SBI SCO Recruitment 2024 :अगर आप बैंक की तैयारी में लगे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए  नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 17 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

कुल​​​ खाली पदों की संख्या 

एसबीआई बैंक ने प्रमुख (उत्पाद, निवेश और अनुसंधान) के 1 पद, जोन हेड के 4, रीजन हेड के 10, संबंध प्रबंधक- टीम लीड के 9 पद और केंद्रीय अनुसंधान टीम (उत्पाद लीड) के 1 पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

योग्यता
बता दें, प्रमुख (उत्पाद, निवेश और अनुसंधान) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, केंद्रीय अनुसंधान टीम (उत्पाद लीड) के लिए आवेदक के पास CA/CFA from Economics/Commerce/Finance/Accounting/Business Management/Statistics व्यवसाय प्रशासन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जबकि अन्य पदों के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना  आवश्यक है।

आवेदन शुल्क

General/EWS/OBC कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपए तय की गई है। वहीं SC, ST, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के आवेदकों को आवेदन फीस जमा करने से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन
1.बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
2.होम पेज पर मौजूद करियर टैब पर जाकर क्लिक कर दें। 
3.अब SBI SCO Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक कर दें। 
4.नोटिफिकेशन पढ़कर आवेदन फाॅर्म भरें।
5.अब अंत में डाक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान कर सबमिट करें।

Similar News