SBI Fellowship Program 2024: एसबीआई के साथ काम करने का ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए खास मौका हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI ) ने SBI Youth For India Fellowship Program के 12वें बैच की शुरुआत की है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सफल उम्मीदवारों को बैंक 70 हजार रूपये देंगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन सकते हैं।
योग्यता
इसके लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित क्षेत्र में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को वरियता दी जाएगी।
उम्र सीमा
फेलोशिप में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल सेलेक्शन ऑनलाइन असेसमेंट, पर्सनल इंटरव्यू और कार्यक्रम के लिए उनकी उपयुक्तता के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को एक ऑफर लेटर मिलेगा, जिसे उन्हें तय समय के अंदर स्वीकार करना होगा। ऑफर एक्सेप्ट करने के बाद उन्हें एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शामिल होना होगा। उसके बाद फैलोशिप प्रोग्राम शुरू होगा।
क्या है SBI Youth For India Fellowship Program?
इस फेलोशिप की शुरुआत SBI ग्रुप के CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) शाखा ने किया है। यह फेलोशिप प्रोग्राम के 12वें बैच की भर्ती है। प्रोग्राम कुल 13 महीने का होगा। इसमें चयनित सभी उम्मीदवारों को देश के 13 प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों(NGO) के साथ मिलकर काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा। एसबीआई फेलोशिप की शुरुआत 13 मई 2024 को की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन(SBI का Youth For India Fellowship Program)
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट youthforindia.org पर जाएं।
होम पेज में "SBI Youth For India Fellowship Program" लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज में कई सारी जानकारी मांगी जाएंगी, सारी जानकारी भरें।
इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।