SCI Junior Attendant Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोइंग) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। उम्मीदवार जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोइंग) भर्ती का आवेदन  23 अगस्त, 2024 से कर सकेंगे। लास्ट डेट 12 सितंबर है।  

इतने पदों पर होगी भर्ती
 सर्वोच्च न्यायालय ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोइंग) के पद के लिए 80 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें लेवल-3 वेतनमान के तहत 46,210 रुपये तक का मासिक वेतन होगा। 

न्यूनतम शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कुकिंग/पाककला में न्यूनतम एक वर्षीय पूर्णकालिक डिप्लोमा होना जरूरी है। 

आयुसीमा
एससीआई जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोइंग) पदों पर के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तय की गई है। 

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 400 रुपये देना होगा। वहीं, SC/ST/PWD/ESM/FF के आश्रित/विधवा/तलाकशुदा महिलाएं/न्यायिक रूप से अलग हुई महिलाएं (पुनर्विवाहित नहीं) के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये देना होगा। 

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन Written Test, Skill Test, Interview और medical tests के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाना होगा ।
  • नोटिस सेक्शन के अंतर्गत “Recruitment” टैब पर क्लिक करें।
  • “Junior Court Attendant (कुकिंग नॉलेज) – 2024” के लिए लिंक खोजें और “apply online” पर क्लिक करें। 
  • अब नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर Registration Process पूरी करें।
  • सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके Log in करें। 
  • अब आवश्यक documents की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर आगें बढ़े। 
  • अब आवेदन पत्र का print out ले लें कर रख लें।