Bihar CHO Exam Cancelled: राज्य स्वास्थ्य सोसायटी की सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है । कुल 4500 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकन इस परीक्षा में गड़बड़ी पाई गई है। यह भर्ती परीक्षा 1 और 2 दिसंबर, 2024 को होनी थी, लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया है।
यह रही वजह
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने एक साथ 12 केंद्रों पर छापेमारी की। जांच में पाया गया कि सॉल्वर गैंग और सेंटर संचालकों की मिलीभगत से इस परीक्षा में गड़बड़ी मिली है।
37 लोग हिरासत में लिए गए
गड़बड़ी करने के आरोप में शाइन टेक प्राइवेट लिमिटेड के लोग, ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के प्रमुखों, ऑनलाइन एग्जाम सेंटर के आईटी प्रबंधकों, परीक्षा समन्वयकों और आईटी सहायक कर्मचारियों सहित 37 लोगों को हिरासत में लिया है।
तीन ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर जांच के दौरान, यह पाया गया कि प्रॉक्सी सर्वर, रिमोट व्यूइंग एप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर का उपयोग करके, एक सॉल्वर गिरोह को वास्तविक समय में ऑनलाइन आधारित परीक्षा तक अनधिकृत पहुंच प्रदान की गई थी।
खाली पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से अनुबंध के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4500 पदों को भरा जाएगा। सामान्य के 979 पद, इडब्लूएस- 245, एससी- 1243, एसटी-55, ईबीसी-1170, बीसी-640, डब्लूबीसी-160 पद भरे जाएंगे।