SHS Bihar CHO Admit Card 2024: राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (SHS), बिहार ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कुल 4,500 पदों पर भर्ती के लिए इस सरकारी परीक्षा का आयोजन 1 और 2 दिसंबर को होगा। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

कुल खाली पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत अनुबंध के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4500 पदों को भरा जाना है। जिसमें सामान्य के 979 पद, इडब्लूएस- 245, एससी- 1243, एसटी-55,ईबीसी-1170, बीसी-640 पद भरे जाएंगे।

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये महीने का वेतन के तौर पर दिया जाएगा। इसमें से 32,000 रुपये प्रति माह निश्चित पारिश्रमिक के रूप में होगा। और शेष 8,000 रुपये प्रदर्शन से जुड़े भुगतान के रूप में दिया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न
बिहार सीएचओ एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न से अच्छी तरह परिचित होना जरूरी है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। अवधि 2 घंटे रहेगी, जिसमें कुल 50 प्रश्न होंगे तथा कुल 100 अंक का होगा।

ये भी पढ़ें- RRB NTPC 2024: आरआरबी एनटीपीसी आवेदन स्थिति जल्द होगी जारी; यहां जानें रिक्ति विवरण और वेतन

ऐसे करें डाउनलोड 

  • आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर शुरुआत करें। 
  • होमपेज पर Bihar CHO Admit Card 2024 का लिंक क्लिक कर  दें। 
  • अब लॉगिन विवरण और पासवर्ड दर्ज करना होगा। 
  • लॉगिन के बाद, बिहार CHO एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • अंत में बिहार सीएचओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रख लें।