SSB Tradesman Result Out: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने स्टेनोग्राफर, हेड कांस्टेबल पदों के लिए परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार एसएसबी ट्रेड्समैन के लिखित परीक्षा में भाग लिए थे, वे SSB की ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब एएसआई स्टेनोग्राफर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (केवल बढ़ई, लोहार, ड्राइवर, दर्जी, माली, मोची, पशु चिकित्सा, चित्रकार, धोबी पुरुष) के पद के लिए कौशल परीक्षण और दस्तावेज के सत्यापन के लिए  बुलाया जाएगा। 

इस भर्ती में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) स्टेनोग्राफर, हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) और कांस्टेबल पदों के लिए कुल 1,656 पद भरे जाएंगे। एसएसबी ने पीडीएफ के रूप में एक लिस्ट जारी किया है जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि शामिल है। कौशल परीक्षा के लिए उम्मीदवार प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों का आखरी चयन शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। 

ऐसे देखें परिणाम 
उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाना होगा।
होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 
"सहायक उप-निरीक्षक (आशुलिपिक), हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन), और कांस्टेबल के पद के लिए दस्तावेज़ीकरण और कौशल परीक्षण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची" खुलेगी। 
रिजल्ट की एक PDF होगी। जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट होगी। जो स्क्रीन पर दिखेगी। 
रिजल्ट लिस्ट में अपना नाम चेक करें।
उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंटआउट ले कर रख लें।