Logo
SSC CGL Admit Card 2024: एसएससी सीजीएल 2024 एग्जाम का आयोजन देशभर में 9 से 26 सितंबर 2024 तक किया जाना है। एग्जाम के लिए कई रीजन के उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

SSC CGL Admit Card 2024: एसएससी सीजीएल 2024 एग्जाम का आयोजन देशभर में 9 से 26 सितंबर 2024 तक किया जाना है। एग्जाम के लिए कई रीजन के उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

साउदर्न रीजन का एडमिट कार्ड जारी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 (Combined Graduate Level Examination 2024) में साउदर्न रीजन के उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र साउदर्न रीजन की वेबसाइट sscsr.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। बचे हुए तीन रीजन के लिए एसएससी की ओर से प्रवेश पत्र जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: SSC JE 2024 Exam Date: एसएससी जेई पेपर-2 एग्जाम डेट का ऐलान; जानें कब शुरू होगी परीक्षा

एसएससी ने इससे पहले ही उत्तर पूर्वी क्षेत्र (NER), उत्तरी क्षेत्र (NR), पश्चिमी क्षेत्र (WR), मध्य प्रदेश क्षेत्र (MPR), उत्तर पश्चिमी क्षेत्र (NWR) और मध्य क्षेत्र (CR) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

परीक्षा के लिए एडम‍िट कार्ड और पहचान पत्र जरूरी
बता दें क‍ि उम्‍मीदवार, परीक्षा के ल‍िए घर से न‍िकलने से पहले अपने पास एडम‍िट कार्ड और एक पहचान पत्र (SSC CGL 2024 Tier 1 Admit Card) जरूर रख लें। क्‍योंक‍ि इसके ब‍िना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं म‍िलेगा।

SSC CGL Tier 1 एग्जाम डेट 
SSC CGL टियर I परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक राज्यों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने SSC CGL Exam के लिए आवेदन किया है, वे SSC की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: SSC GD Constable Exam 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए निकाली बंपर भर्ती; 5 सितंबर से करें आवेदन

SSC CGL Tier 1 परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषयों पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रश्न पत्र के हर सेक्शन में 25 सवाल होते हैं, जिनमें से हर सेक्शन के लिए कुल 50 अंक हैं। परीक्षा में ऑब्‍जेक्‍ट‍िव टाइप सवाल होंगे। हर गलत जवाब पर 0.50 अंक की कटौती होगी।

SSC CGL 2024 Tier 1 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले SSC की रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर "SSC CGL Admit Card 2024 for Tier I"  ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें।
  • अपना लॉगइन क्रेडेंश‍ियल दर्ज करें। 
  • नए पेज में एडम‍िट कार्ड डाउनलोड करने के ल‍िए जरूरी व‍िवरण दर्ज करें। 
  • स्‍क्रीन पर आपका एडम‍िट कार्ड आ जाएगा, उसे डाउनलोड करें और प्र‍िंटआउट लें।
5379487