SSC CGL final result 2024: एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

SSC CGL final result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
जनवरी में हुई थी परीक्षा
SSC ने पहले टियर 1 परीक्षा का परिणाम 5 दिसंबर 2024 को घोषित किया था, जिसके बाद टियर 2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। अब टियर 1 और टियर 2 के संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 - फाइनल रिजल्ट की घोषणा’ शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर एक PDF फाइल खुलेगी।
- इसमें अपना रोल नंबर और नाम खोजें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।
कौन-कौन उम्मीदवार हुए चयनित?
आधिकारिक सूचना के अनुसार, केवल वे उम्मीदवार जो आयोग द्वारा जारी नोटिस HQ-C11018/1/2024-C-1 दिनांक 22.02.2025 और 27.02.2025 के अनुसार ऑनलाइन ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस जमा कर चुके थे, उन्हें ही अंतिम चयन के लिए विचार किया गया है। इसके अतिरिक्त, जिन उम्मीदवारों ने सेक्शन-I और सेक्शन-II में अर्हता प्राप्त की थी और सेक्शन-III का मूल्यांकन किया गया था, वे ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल हुए हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS