Logo
SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल टियर। परीक्षा को चार भागों में बांटा गया है। जिसमें कुल 100 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन्स (MCQ) होंगे, जिसमें अधिकतम 200 अंक होंगे।

SSC CGL 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड टियर 1 एडमिट कार्ड क्षेत्रवार जारी किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एडमिट कार्ड मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड क्षेत्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों के लिए जारी किए गए हैं।

दो पालियों मे होगी परीक्षा
जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल 2024 के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर या नाम का उपयोग करना होगा।  उम्मीदवारों को SSC की वेबसाइट- ssc.gov.inssc.gov.in पर जाकर  चेक कर सकते हैं। बता दें, SSC CGL 2024 टियर। परीक्षा 9 से 26 सितंबर तक होगी। दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। भर्ती के माध्यम से ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों के कुल 17,727 खाली पद भरे जाएंगे। 

परीक्षा पैटर्न 
एसएससी सीजीएल टियर। परीक्षा को चार भागों में बांटा गया है। जिसमें कुल 100 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन्स (MCQ) होंगे, जिसमें अधिकतम 200 अंक होंगे। पूरी परीक्षा 60 मिनट की होगी। टियर। टियर-1 में प्राप्त अंकों को final selection प्रक्रिया में नहीं माना जाएगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटे जाएंगे।

इन दस्तावेजों को लाना अनिवार्य
बता दें, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना SSC CGL 2024 एडमिट कार्ड, एक फोटो और मूल सरकारी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाना होगा। 

jindal steel jindal logo
5379487