SSC CHSL 2024 Tier 1 Result: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी; Direct Link से करें चेक

SSC GD Exam 2025
X
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की तारीख घोषित।
SSC CHSL 2024 Tier 1 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा टियर-I के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

SSC CHSL 2024 Tier 1 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (SSC CHSL) 2024 टियर-1 का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। जो उम्मीदवार CHSL परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

1 से 11 जुलाई तक हुई थी परीक्षा
एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर-1 परीक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई को आयोजित की गई थी। एसएससी सीएचएसएल टियर-1 अंसर-की 18 जुलाई को जारी की गई थी। जिसे उम्मीदवारों के लॉगिन के माध्यम से देखा जा सकता है। आधिकारिक अंसर-की में किसी भी गलत प्रश्न या उत्तर के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट 24 जुलाई थी।

ये भी पढ़ें: SSC CGL Exam Postponed: ओडिशा एसएससी सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित; जानें कब होगी परीक्षा

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA), सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और डीईओ (ग्रेड ए) सहित 3,712 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आयोजित हुई थी।

SSC CHSL 2024 टियर-II शेड्यूल
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जल्द ही योग्य और अयोग्य दोनों की उम्मीदवारों के मार्क्स और प्रोविजनल आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। साथ ही परीक्षा के टियर-II का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।

SSC CHSL 2024 Tier 1 रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर SSC CHSL 2024 Tier 1 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा और उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल टियर-I परिणाम 2024 सूची 1 और सूची 2 पर क्लिक करना होगा।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर और अन्य विवरण देख सकते हैं।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story