SSC CHSL Tier 1 Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा।
इस डेट तक दर्ज कराएं आपत्ति
जिन उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराना हैं, वे 18 जुलाई से 23 जुलाई 2024 के बीच आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए, उम्मीदवारों को 100 रुपये का ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा।
इस तारीख को हुई थी एग्जाम
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम (कंप्यूटर आधारित परीक्षा या सीबीई) 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई को हुई थी। इसके अलावा, केंद्र सरकार के तहत विभिन्न उपयोगकर्ता विभागों की लगभग 3,712 खाली पदों को भरने के लिए ssc chsl exam 2024 आयोजित हुई थी।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
- ऑफिशियस वेबसाइट ssc.gov.in पर उम्मीदवार को जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर लॉगइन सेक्शन पर जाएं।
- अब लॉगइन कर अपनी जानकारी भरें।
- इसके बाद SSC CHSL आंसर-की 2024 लिंक ढूंढें और उसे क्लिक कर दें।
- आंसर-की स्क्रीन पर दिख जाएगी।
- आखरी में इसे डाउनलोड कर रख लें।