SSC Delhi Police SI Result 2023: सीएपीएफ एसआई के नतीजे घोषित, यहां देखें कटऑफ

Police Constable Recruitment 2024
X
Police Constable Recruitment 2024
SSC Delhi Police SI Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप निरीक्षकों की भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया हैं।

SSC Delhi Police SI Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप निरीक्षकों की भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया हैं। परीक्षा में भाग लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर देख सकते है।

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, "आयोग इस परीक्षा के लास्ट रिजल्ट जारी करने के बाद दिल्ली पुलिस कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर विभागीय खाली पद के लिए आखरी परिणाम की प्रक्रिया करेगी।"

मेडिकल परीक्षा के लिए चयन 568 महिला और 6,478 पुरुष उम्मीदवारों का हुआ। जिसमें 7,046 उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन किया गया। जिसकी डेट 1 मार्च से 20 मार्च तय की गई थी। बता दें, दिल्ली पुलिस एसआई के लिए 55 और सीएपीएफ एसआई के लिए 113 सहित 166 महिला उम्मीदवारों का चयन किया गया है। वहीं, 1,699 पुरुष उम्मीदवारों की नियुक्ति हुई है।

SSC के अनुसार, आयोग द्वारा उक्त परीक्षा के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर विभागीय रिक्तियों के खिलाफ अंतिम परिणाम दिल्ली पुलिस द्वारा संसाधित किया जाएगा। इसलिए, दिल्ली पुलिस की विभागीय रिक्तियों के परिणाम पर कार्रवाई नहीं की गई है।"

बता दें, SSC दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई के अंतिम परिणाम संदिग्ध कदाचार के कारण 79 उम्मीदवारों के लिए रोक दिए गए हैं। आयोग ने आगे कहा, "कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्मीदवारी को अनंतिम रखा गया है लेकिन उन्हें चयन सूची में भी शामिल किया गया है। ऐसे उम्मीदवारों की पात्रता की पूरी तरह से जांच कर सकते हैं।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story