SSC GD Constable 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

MP Police Constable Final Result 2023
X
MP Police Constable Final Result 2023
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था। इसके बाद, 10 जुलाई 2024 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे।

SSC GD Constable 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल परीक्षा के लिए अंतिम कटऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने रिजल्ट और कटऑफ मार्क्स SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं।

इस बार कटऑफ मार्क्स पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग जारी किए गए हैं। इसके अलावा, कटऑफ को राज्यवार, बलवार और श्रेणीवार भी जारी किया गया है, जिसमें सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांगजन (PwD) और अन्य श्रेणियाँ शामिल हैं।

इस दिन हुआ था साक्षात्कार
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था। इसके बाद, 10 जुलाई 2024 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे।

कुल इन पदों को भरा जाएगा
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 46,617 पदों के लिए नियुक्तियां की जा रही हैं, जो विभिन्न बलों में हैं, जैसे कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), इन्डो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP), असम राइफल्स (AR), और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)।

ये भी पढ़ें- RPSC Assistant Professor 2024: सहायक प्रोफेसर के 575 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

845 उम्मीदवारों के परिणाम रोके गए
बता दें कि 845 उम्मीदवारों के परिणाम को अदालत के आदेश या संदिग्ध अनियमितताओं के कारण रोका गया है। एसएससी ने इस बार भर्ती प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के लिए कई सुधार किए हैं, ताकि उम्मीदवारों को जल्दी से नियुक्ति मिल सके। इसके अंतर्गत, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST) को समानांतर रूप से आयोजित किया गया है, जिससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story