SSC GD Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सेंट्रल (सीआर), उत्तरी (एनआर), उत्तर पूर्वी (एनई) और पश्चिमी (डब्ल्यूआर) की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर उपलब्ध है।।
बता दें, SSC ने 20 मार्च, 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 कुछ केंद्रों पर फिर से आयोजित की जानी की जानकारी दी गई। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक कुल 16,185 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित होगी। एसएससी जीडी परीक्षा की पुन: परीक्षा की तारीख 30 मार्च, 2024 है। एसएससी जीडी 2024 परीक्षा 20 फरवरी से 07 मार्च तक आयोजित हुई थी।
इस कारण स्थगित हुई थी परीक्षा
बता दें, SSC GD 2024 परीक्षा रद्द नहीं हुई है। तकनीकी खराबी के कारण एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 को कुछ परीक्षा केंद्रों के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है, जिनके केंद्र का नाम SSC GD परीक्षा केंद्र सूची 2024 में पुन: परीक्षा के लिए अधिसूचित किया गया है। इस भर्ती में कुल 2,6146 पद खाली है, जिन्हें भरा जाना है।
ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
सबसे पहले SSC- CR, NR, ER, NER, WR की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर SSC GD Constable Recruitment Re-Exam Admit Card लिंक को क्लिक करें।
आवेदन फार्म भरें, मांगी गई जानकारी के दर्ज करें।
इसके बाद एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड हो जाएगा।
आप भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।